Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारियों को दी गयी दायित्वों की जानकारी

प्रतापगढ़। त्रिस्तरीय सामान्य पंचायत निर्वाचन 2021 अफीम कोठी सभागार में जोनल मजिस्ट्रेट एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट के प्रशिक्षण में धर्मेंद्र ओझा ने पीठासीन अधिकारी के दायित्वों के बारे में जानकारी दी  और बताया  कि पीठासीन अधिकारी मतदान केंद्र का प्रभारी होगा।  पीठासीन अधिकारी  मोबाइल फोन का प्रयोग करेगा और कोई मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा। सभी टीम भावना से कार्य करेंगे मतदान केंद्र   पर कोई एजेंट मोबाइल फोन का प्रयोग नहीं करेगा।  आचार्य अफीम कोठी शिव प्रकाश  जी ने बताया कि सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने पीठासीन से सर्वप्रथम संपर्क करेंगे उनकी मतदान पार्टी पूरी हुई है इसकी जानकारी लेंगे मतदान पार्टी सुरक्षित अपने मतदान केंद्र पर पहुंच गई इसकी जानकारी लेंगे। जो मतदान केंद्र सेक्टर मजिस्ट्रेट का मुख्यालय होगा वहीं पर निवास करेंगे और हर 2 घंटे पर मतदान प्रतिशत की जानकारी करते रहेंगे। शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना सेक्टर मजिस्ट्रेट का प्रथम दायित्व एवं कर्तव्य होगा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट साहिबान के प्रश्नों का उन्होंने उत्तर दिया सभी की शंकाओं का समाधान किया और शांतिपूर्ण मतदान कराने के टिप्स उन्होंने दिए। अनिल सिंह जी ने मत पेटी खोलने बंद करने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में सेक्टर मजिस्ट्रेट साहिबान को जानकारी दी इस अवसर पर प्रमुख रूप से उच्च शिक्षा निदेशक मोहम्मद इब्राहिम जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री अशोक सिंह जी विंध्याचल जी सीमा गौतम आदि उपस्थित रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.