Logo

नकली मिलावटी सीमेन्ट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश विभिन्न कम्पनियों की 569 बोरी अवैध मिलावटी सीमेंट व अन्य सामान बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री आकाश तोमर’ के कुशल निर्देशन में थानाध्यक्ष हथिगवां श्री दूधनाथ सिंह यादव मय हमराह व प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 श्री प्रमोद सिंह मय स्वाट टीम प्रतापगढ़ को मुखबिर खास द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि थानाक्षेत्र हथिगवां के बछरौली में एक व्यक्ति इम्तियाज अपने खण्डहर वाले घर में अपने सहयोगियों के साथ मिलकर मिलावटी सीमेन्ट का कारोबार बड़े पैमाने पर करता है। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र हथिगवां के बछरौली में स्थित इम्तियाज के खण्डहर वाले घर पर दबिश दी गई तो वहां से 01 अभियुक्त इम्तियाज को गिरफ्तार किया गया जबकि मौके से 01 व्यक्ति पिन्टू नाई फरार हो गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर मुन्ना नाई के घर पर भी दबिश दी गई तो मुन्ना नाई भी पुलिस टीम को देखकर फरार हो गया। अभियुक्त इम्तियाज की निशानदेही पर भारी मात्रा में अवैध निर्मित मिलावटी सीमेन्ट व मिलावटी सीमेन्ट तैयार करने में प्रयोग किये जाने वाले उपकरण इलेक्ट्रानिक कांटा, कीप, स्टील प्लेट, फावड़ा आदि बरामद किया गया।  गिरफ्तार अभियुक्त इम्तियाज ने पूछताछ में बताया कि मौके से जो फरार हो गया वह हमारा साथी पिन्टू नाई था। मै, मुन्ना नाई पुत्र नईम, पिन्टू नाई पुत्र अज्ञात, शौकत अली पुत्र स्व0 अहमद अली व शेबू उर्फ शाबिर पुत्र शौकत अली के साथ मिलकर यह मिलावटी सीमेन्ट का कारोबार करते हैं। हम सब लोग मिलकर बरेली से आने वाली सीमेन्ट कम्पनी के कैप्सूल ट्रकों के ड्राइवरों से साठगांठ करके सीमेन्ट खरीदते हैं तथा गांव में अपने व मुन्ना नाई के घर के पीछे गड्ढ़े में मिलावटी सीमेन्ट तैयार करते हैं और अलग-अलग कम्पनियों की सीमेन्ट की बोरियों में भरकर बेंचते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.