Logo

सीएचसी में कोरोना ने दी दस्तक, 5 स्वास्थ्य कर्मी पॉजिटिव बाहर चल रही ओपीडी, अधीक्षक ने की पुष्टि

पट्टी,प्रतापगढ़। पट्टी सीएचसी के पांच स्टॉप कोरोना पॉजिटिव अधीक्षक ने की पुष्टि। सीएचसी को 24 घंटे के लिए किया गया सील, बाहर चल रही है ओपीडी। आपको बता दें की पट्टी सीएचसी के अधीक्षक डॉ नीरज सिंह ने बताया कि सीएचसी में 2 चिकित्सक जिनमें डॉ पंकज सिंह व डॉ ज्ञानेंद्र मौर्या कि जहां रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं वहीं पर सीएससी के स्टॉप बीपीएम सर्वर, डाटा ऑपरेटर शिवपूजन दुबे, ओटी टेक्निशियन हामिद समेत कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं जिसके मद्देनजर सीएचसी को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया जा रहा है और परिसर को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है जिसके चलते सीएचसी के चिकित्सक डॉ राकेश व डॉक्टर अखिलेश जयसवाल बाहर बैठकर ओपीडी चलाते नजर आए और बाहर ही मरीजों को देखकर उन्हें दवाई लिख दी जा रही थी। जो भी मरीज सीएचसी आ रहे थे उनको सीएचसी के अंदर प्रवेश करने नहीं दिया जा रहा था कोरोना संक्रमण क्षेत्र में भी दिन प्रतिदिन अपना पांव पसार रहा है और बढ़ता जा रहा है लोगों को सावधानी के लिए मास्क लगाना व सैनिटाइजेशन के साथ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का निर्देश भी सीएससी अधीक्षक ने बातचीत के दौरान जारी किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.