Logo

विवाहिता को ससुराली जनों ने पीटकर घर से भगाया, शिकायत पुलिस से

पट्टी,प्रतापगढ़।  विवाहिता को ससुराली जनों ने पीटकर घर से भगाया शिकायत पुलिस से। आपको बता दें पट्टी कोतवाली क्षेत्र के पट्टी ग्रामीण की रहने वाली लक्ष्मी पत्नी रमेश हरिजन ने पुलिस को लिखित शिकायती प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया है कि सोमवार की सुबह 8 बजे उसके पति रमेश और उसके ससुर अमृतलाल तथा सास गायत्री देवी ने उसे लाठी डंडे लात घूंसे से बुरी तरह पीटा और मारपीट कर घर से भगा दिया। पीड़िता एक बच्चे की मां है उसका आरोप है कि उसने रमेश के साथ 3 वर्ष पूर्व प्रेम विवाह किया था, इस कारण से घरवाले खुश नहीं रहते इसी के चलते उसे प्रताड़ित किया जाता रहता है तथा आए दिन उसे तरह-तरह की यातनाएं दी जाती रहती हैं जिसकी नामजद शिकायत लेकर पीड़िता थाने आई और आरोपियों के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायती प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.