Logo

गौशालाओ में गोवंशो की दुर्दशा से हिन्दू जागरण मंच खफा समस्याओं को लेकर सौपां ज्ञापन, दी आंदोलन की चेतावनी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। गौशालाओ में गौ माता एवं गौवंशी की दुर्दशा से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ में आक्रोश है। दो दिन में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओ ने पांच सूत्रीय मांग पत्र प्रशासनिक अधिकारी कलेक्ट्रेट को सौपा एवं मुख्यमंत्री को मेल भेजकर कार्यवाही की मांग की, जिसके उपरान्त बैठक की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए रजनीकांत मिश्र ने कहा कि विभिन्न समाचार पत्रो में गौशालाओ की दुर्दशा छापने एवं समाज के द्वारा मांग करने के बाद भी प्रशासन अव्यवस्थाओं पर मौन है जो निन्दनीय है। जिला महामंत्री मनीष मिश्र मारूत ने कहा कि गौशालाओ में चारा पानी नहीं है। गौवंश भूखे मर रहे है। प्रधान, प्रभारी अधिकारी चुनाव में मस्त है। अधिकारी बजट का बंदर बांट कररहे है। जो बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तत्काल प्रभाव से गौशालाओ की दशा में सुधार कराई जाये। प्रत्येक थानो को निर्देशित किया जाये जो भी गौ तस्कर सक्रिय है उनकी सूची बनाकर कार्यवाही की जाये। गायो की साप्ताहिक मेडिकल टीम स्वास्थ की जांच करे। यदि गौशालाओ की दुर्दशा में सुधार नहीं किया गया तो हिन्दू जागरण मंच आंदोलन को बाध्य होगा। इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी। बैठक में राहुल यादव, बृजनायक मिश्र, अतुलेश ओझा बाबा, नृपेन्द्र मिश्र, अमृत लाल, अंकित कुमार आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.