Logo

देवी के दर्शन पूजन को सजे दरबार वासंतिक नवरात्र आज से, नारियल चुनरी फूल माला की सजी दुकाने

श्रद्धालुओ ने देर शाम तक की व्रत एवं पूजन सामग्री की खरीददारी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। वासंतिक नवरात्र की शुरूआत कल मंगलवार से होगी। पहले दिन देवी मंदिरों में दर्शन पूजन के लिए खास इंतजाम किए गए है। शहर स्थित मां बेल्हा देवी, मां चन्द्रिकन, मां बाराही, मां ज्वाला देवी सहित अन्य देवी धामो को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। महिलाओ एवं पुरूषो की भीड़ नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने मंदिरांे में बैरीकेडिंग कराई है। मंदिर परिसर की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए है। महापर्व की पूर्व संध्या पर देवी धाम आकर्षक ढंग से जमगम हो उठे। उधर नवरात्र पर्व को लेकर रंग बिरंगी चुनरी, नारियल, आकर्षक फूल मालाओ से बाजारों की रंगत बनी रही। श्रद्धालुओ ने देर रात तक मातारानी के पूजन अर्चन की सामग्री एवं फलाहार की खरीददारी की। मां आदि शक्ति नवदुर्गा के महापर्व की तैयारी को लेकर एक दिन पूर्व सोमवार को सुबह से ही देवी धामो को सजाने का काम तेज गति से होता रहा। शहर के मां बेल्हा देवी धाम में प्रवेश द्वार को सजाया गया है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए गेट पर वैरीकेडिंग की गई है। मेन गेट से महिलाओं एवं पुरूषो को दर्शन करने के लिए अलग अलग रास्ते बनाए गए है। मां चन्द्रिकन देवी धाम का नजारा भी शाम तक आकर्षक दिखने लगा। सुबह से ही साफ सफाई करने मे मंदिर प्रशासन से लेकर सफाईकर्मी तक लगे रहे। उधर मां बाराही धाम में भी नवरात्र महापर्व को लेकर तैयारी की गई है। उधर बाजारो में नवरात्र के एक दिन पूर्व खरीददारी को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। दुकानों पर सुबह से ही रंग बिरंगी आकर्षक चुनरी, झालर, झूमर, माला फूल, कलश, नारियल आदि बिकने लगे। सुबह से दुकानों पर खरीददार उमड़ने लगे। शहर के बाबागंज, सदर बाजार, पंजाबी मार्केट, भंगवा चुंगी, घण्टाघर सहित अन्य प्रमुख बाजारो में देर शाम तक खरीददारों की भीड़ दिखाई पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.