Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

पंचायत चुनाव: चट्टी, चैराहो पर गर्माने लगी राजनीति दुकानों पर चुनावी चर्चा जारी

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पंचायत चुनाव की तिथि नजदीक आने के साथ ही ग्रामीण क्षेत्रो में राजनीति गरमाने लगी है। विभिन्न चट्टी चैराहो पर इसे आसानी से देखा जा सकता है। इन दुकानों पर महीनो पहले से ही चुनावी चर्चाएं प्रारम्भ हो चुकी है। लोग चुनाव की अधिसूचना जारी होने के पहले ही अपनी दावेदारी पेश कर विभिन्न तरीको से मतदाताओं को संजोने मंे जुटे हुए है। ऐसे में मतदाताओं ने अभी तो चुप्पी साध रखी है। वही भविष्य मे उनकी मुश्किले भी बढ़ने के आसार दिख रहे है। बताते चले कि पंचायत चुनाव की नामांकन प्रक्रिया सम्पन्न हो चुकी है। साथ ही इसी माह 19 तारीख को मतदान होना है। ऐसे मे मतदान की तिथि नजदीक होने के कारण जिले के गांवो कस्बो में स्थित चैराहो, दुकानो, सार्वजनिक स्थलो आदि पर लोगो द्वारा गांव में हुए विकास की समीक्षा शुरू हो गई है। गांवो के चट्टी चैराहे पर लोगो का जमावड़ा सुबह शाम आसानी से देखने को मिल रहा है। दावेदारो द्वारा विकास के बडे बड़े वादो की गूंज सुनाई देने लगी है। हर कोई अपने भूतकाल व वर्तमान में किए गए नेक कार्यो का हवाला देकर मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास कर रहा है। कुछ गांवो में अभी से ही दावतो का दौर शुरू हो चुका है। साथ ही गुटबाजी शुरू होने से विवाद होने की स्थितियां भी अब धीरे धीरे बननी शुरू हो गई है। इन सब के बीच मतदाता अभी चुप्पी साधे बैठे है। मतदाता प्रत्याशियों की योग्यता और क्षमता का सही आकलन करने में लगे हुए है। उनका मत किसके समर्थन में जाएगा अभी से उसका अनुमान लगाना मुश्किल है। जिले में कई ऐसे गांव है जहां पर चुनाव के दौरान स्थिति संवेदनशील बनी रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.