जमीनी रंजिश में धमकाने की शिकायत
मानधाता (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव छितपालगढ़ निवासी शरीफ पुत्र लाल मोहम्मद ने गांव के एक व्यक्ति पर जमीनी रंजिश में जानलेवा धमकी देने का आरोप लगाया है। साथ ही पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। इस सम्बंध में पीड़ित का आरोप है कि गांव निवासी एक व्यक्ति से जमीनी रंजिश चल रही है। वह जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे जहां जान एवं माल के लिए खतरा बना हुआ है। वही परिजन सहमे हुए है। पीड़ित ने पुलिस से मामले की जांच करके आरोपी के खिलाफ कार्रवाई तथा उसके आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।