Logo

राष्ट्र गौरव दिवस पर शिक्षको का सम्मान

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्र गौरव दिवस के परिप्रेक्ष्य में शिक्षक एवं शिक्षक संगठनो की भूमिका विषयक परिचर्चा एवं शिक्षक सम्मान समारोह का कार्यक्रम लीला पैलेस मीराभवन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य आयोजक अरूण कुमार शुक्ल प्रान्तीय अध्यक्ष राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ माध्यमिक संवर्ग रहे। जिलाध्यक्ष रा.शै. महासंघ एवं पीबीपीजी कालेज के प्राचार्य बृजभानु सिंह ने अध्यक्षता किया। मुख्य वक्ता अखिल भारतीय सह संगठन मंत्री ओम पाल व संचालन वरिष्ठ शिक्षक नेता सुरेश त्रिपाठी ने किया। मुख्य वक्ता ओमपाल ने कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में कहा कि राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षको की शैक्षिक एवं विभागीय समस्याआंे के साथ ही साथ समाज एवं राष्ट्र के नवनिर्माण की प्रक्रिया में संलग्न संगठन के रूप में जाना जाने वाला संगठन है। हमारे लिए किसी भी राजनैतिक दल, जाति या धर्म की सीमा से परे हटकर शिक्षक समाज को उसके दायित्व का बोध कराना ही परम लक्ष्य है। नव संवत्सर के पूर्व दिवस पर उन्होने राष्ट्र के गौरव गरिमा संवर्द्धन के लिए प्राणपण से जुटने का आवाहन किया। कार्यक्रम में अतिथियो का स्वागत सम्मान प्रान्तीय कार्यकारी अरूण शुक्ल एवं संगठन विस्तार की रूपरेखा जिलायक्ष अशोक राय ने प्रस्तुत किया। जिला महामंत्री राजेश मिश्र नई शिक्षा नीति क्रान्तिकारी और समाज में नव चेतना प्रसार का माध्यम गया। जिलाध्यक्ष माध्यमिक सवंर्ग संतोष शुक्ल ने आगंतुको के प्रति आभार व्यक्त किया।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.