Logo
ब्रेकिंग
श्रीराम जन्म महोत्सव अयोध्या में प्रतापगढ़ का लहराया परचम वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल एक बूंद भी गंदा पानी न गिरे गंगा और यमुना मेंः स्वतंत्र देव सिंह न्यायालय का सम्मान लेकिन निर्णय तथ्य विरुद्धः प्रमोद तिवारी एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन सही निदान एवं नियमित इलाज से ठीक होंगे टीबी मरीजः प्रो. शुक्ल ओडीओपी योजना ने नवरात्रि में दी महिलाओं को सशक्तिकरण की सौगात बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे कटीला तार काटकर दबंगों ने वृक्षों को किया नष्ट ढाबे पर खड़ी बस एवं ट्रकों से मोबाइल तथा सामान चुराने वाले चोरों को ग्रामीणों ने पकड़ा

फुटकर अनाधिकृत पेट्रोल बिक्री रोकने की शिकायत

अमेठी। राज किशोर पाल सुत स्व. जगन्नाथ पाल निवासी ग्राम त्रिलोकपुर मौजा सुरूहरा अमेठी अपने घर के पास कुछ मकानो के बीच किराने की दुकान चलाते है। इसी दुकान पर चाय पान बीड़ी सिगरेट आदि भी बिकता हे। इनका लड़का उसी दुकान पर जहां चाय बनाने के लिए गैस सिलेण्डर जलाता है वही पेट्रोल चोरी से रखकर फुटकर बिक्री भी करता है। बिना किसी अनुमति व सावधानी किए हुए। ऐसे में पास पड़ोस में किसी विस्फोट व आगजनी की संभावना हो गई है। गांव निवासी अनिल कुमार पाल ने इसकी शिकायत आईओसी के क्षेत्रीय जांच अधिकारी से की है। साथ ही इसकी जांचकर सही पाये जाने पर दुर्घटना से बचाने हेतु उचित कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.