Logo

पुलिस के साथ बदसलूकी करने में तीन नामजद

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। पंचायत चुनाव के नामांकन के दौरान पुलिस से बदसलूकी करने के मामले में थाना सांगीपुर की पुलिस ने तीन लोगो के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज कर लिया। साथ ही मामले की जांच कर रही है। विकास खण्ड सांगीपुर में पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे व अंतिम दिन गुरूवार को काफी गहमा गहमी रही। ब्लाक से करीब सौ मीटर दूर अठेहा रोड पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाया गया था। उस रास्ते से प्रशासन के आदेशानुसार एक प्रत्याशी व एक प्रस्तावक केवल दो लोगो को नामांकन के लिए जाने की अनुमति दी जा रही थी। क्षेत्रीय जनता नियमो का पालन भी कर रही थी। दोपहर में करीब डेढ़ बजे मुरैनी ग्राम सभा के निवर्तमान प्रधान प्रदीप कुमार मिश्रा अपने समर्थको के साथ नामांकन के लिए जा रहे थे। पुलिस ने केवल दो लोगो को ही जाने की बात कही। इसके बावजूद समर्थक जबरन बैरियर से जाने लगे। पुलिस ने विरोध किया तो समर्थक हमलावर होकर गाली गलौज करते हुए वर्दी उतरवाने तथा जान से मारने की धमकी एवं सरकारी काम में बाधा उत्पन्न करने लगे। इस प्रकरण को लेकर वीडियो वायरल हो गया। पुलिस अधीक्षक ने घटना को संज्ञान में लेते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया। उपनिरीक्षक लालगंज जय किशुन यादव की तहरीर के आधार पर सांगीपुर थाना की पुलिस ने प्रदीप मिश्रा पुत्र स्व. दिनेश पाल मिश्रा, भाई प्रमोद मिश्रा एवं चचेरे भाई प्रसून मिश्रा पुत्र रवीन्द्र पाल मिश्रा के खिलाफ विभिन्न धाराओ में मुकदमा दर्ज करके जांच शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.