Logo

नामांकन में कोरोना गाइड लाइन की उड़ी धज्जियां

मऊआइमा (प्रयागराज)। कोविड की अंदेखी करते हुए भावी प्रधान पद के प्रत्याशी रविवार को जुलूस निकाला कर नामांकन करते हुए देखे गए।और कोरोना महामारी की जम कर धज्जियां उड़ाई गयी ।  शासन प्रशासन के आदेशों को नजरअंदाज करते हुए पंचायती चुनाव में भावी प्रत्याशी गांव से जुलूस निकाल कर ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचे हालांकि नामांकन स्थल से दूर सभी जुलूसों को रोक दिया गया । केवल पांच लोगों को ही अन्दर जाने दिया गया। पुलिस इन जुलूसों पर कोई रोक नहीं लगा पायी । बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के कोरोना महा मारी को नजरअंदाज करते हुए मऊआइमा ब्लाक और उसके बाहर जमकर खिल्ली उड़ाई गयीं । नामांकन के आखिरी दिन ब्लाक के आस पास जम कर भीड मौजूद रही । कोई मास्क लगाने की जहमत नहीं उठा रहा था। पुलिस केवल तमाशबीन बनी हुई थी।
Leave A Reply

Your email address will not be published.