Logo

मारपीट व तोड़फोड़ का वायरल हुआ वीडियो तो पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पट्टी,प्रतापगढ। कोतवाली क्षेत्र के शर्मा समोगरा गांव में प्रधानी की रंजिश को लेकर हुई मारपीट व तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने वीडियो वायरल होने के बाद गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गांव की रहने वाली बबिता देवी पत्नी रामकृपाल विश्वकर्मा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि गांव के  ही  राजेश सिंह पीड़िता के पति को अपने गैरेज पर काम करने के लिए कहां था। लेकिन उन्होंने पूरा पैसा ना देने की बात कह कर काम करने से इंकार कर दिया इसी बात को लेकर बीते 1 अप्रैल को सुबह 8 बजे वह अपने साथ पवन सिंह, अश्वनी सिंह, धर्मेश सिंह, महेश मौर्या, उद्देश्य सिंह को लेकर घर पर धावा बोल दिए और लाठी डंडे से तोड़फोड़ मारपीट करने के साथ घर के सामने रखी बाइक को तोड डाली वहीं घर पर लगे सीमेंट के पतरे को भी तोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। विरोध करने पर वृद्ध महिला की पिटाई भी की गई जिस मामले में पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घटना के दिन ही शिकायत करने वह लोग थाने आए थे लेकिन पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की जिसको लेकर पीड़ित पक्ष ने उच्चाधिकारियों को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया और मारपीट व तोड़फोड़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया जिस को संज्ञान में लेते हुए अधिकारियों के निर्देश पर पट्टी पुलिस बैकफुट पर आते हुए यह मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें पट्टी कोतवाली की जीप भी घटनास्थल पर दिखाई दे रही है जिससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि कहीं ना कहीं इतनी बड़ी घटना में पट्टी पुलिस की कार्यशैली संदेह के घेरे में आती है पुलिस की मौजूदगी में हुई मारपीट व तोड़फोड़ का वीडियो भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रहा है जिसको लेकर पट्टी पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान लगते नजर आ रहे हैं।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.