Logo

बाइक की टक्कर से जख्मी छात्रा की हालत बिगड़ी

जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत रेड़ी नहर की पुलिया के पास बाइक की टक्कर से जख्मी छात्रा की हालत गंभीर हो गई। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए एसआरएन प्रयागराज ले जाया गया है। घटना की तहरीर आज अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ पुलिस को दी गई है।
जेठवारा थाना क्षेत्र के गांव सिरसा निवासी नेहा 15 पुत्री बैजनाथ पटेल विगत 27 मार्च को कोचिंग पढ़कर रेड़ी नहर से घर जा रही थी। जब वह पुलिया के पास पहुंची तो गलत तरीके से बाइक चला रहे युवक ने उसे पीछे से टक्कर मार दिया। इससे उसे गंभीर चोट आ गई। घटना के बाद आरोपी युवक अपनी बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग गया। आसपास के लोगो ने उसे दौड़ाकर पकड़ना चाहा मगर सफल नहीं हो सके। परिजनों ने घायल छात्रा को इलाज के लिए स्थानीय स्वास्थ्य केन्द्र ले जाकर भर्ती कराया था। वहां उसकी हालत आज गंभीर होने पर डाक्टरो ने प्रयागराज रेफर कर दिया। परिजन उसे प्रयागराज ले गए है। घटना की तहरीर पुलिस को अज्ञात बाइक सवार के खिलाफ आज दी गई। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.