Logo

हिस्टीशीटर शराब माफिया राजू सिंह किठावर गिरफतार 15 पेटी अपमिश्रित देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल एल्कोहल केमिकल बरामद

प्रतापगढ़। पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री सचिन्द्र पटेल’ के कुशल निर्देशन में जनपद प्रतापगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी नगर श्री अभय कुमार पाण्डेय के निकट पर्यवेक्षण में थाना अन्तू के उ0नि0 रोहित कुमार मय हमराह देखभाल क्षेत्र,चेकिंग में छतरपुर शिवाला के पास मामूर थे कि मुखबिर खास से सूचना मिली की 03 दिन पहले संग्रामपुर जनपद अमेठी पुलिस द्वारा थानाक्षेत्र अन्तू का शराब माफिया रानू सिंह शराब के साथ पकड़ा गया था, उसके साथी किठावर के राजू सिंह व अन्य लोग मिलकर चुनाव व होली के लिए भारी मात्रा में मिलावटी देसी शराब कहीं एकत्र किये हैं। इस सूचना पर उक्त पुलिस टीम द्वारा थानाक्षेत्र अन्तू के बाबू का पुरवा ईंट भट्ठा के पास से अभियुक्त भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र शेष नारायण सिंह नि0 पूरबगांव किठावर बाजार थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसके 02 अन्य साथी मौके से भाग निकले। ’गिरफ्तार अभियुक्त भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह उपरोक्त थाना अन्तू का हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त है जिसका हिस्ट्रीशीट नं0- 84ए है’। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर 15 पेटी अपमिश्रित देसी शराब, 50 लीटर मिथाइल एल्कोहल केमिकल, प्लास्टिक की खाली बोतलें, गैलन, ड्रम आदि बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 107,21  धारा 419, 420, 467, 468, 471, 272 भादवि व 60,63 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया है। पुलिस इस मामले में फरार वांछित धर्मेन्द्र सिंह पुत्र विजय बहादुर सिंह नि0 समोगर धरौली थाना अन्तू जनपद प्रतापगढ़,धर्मेन्द्र वर्मा पुत्र राम आसरे नि0 नन्दलाल का पुरवा थाना अन्तू जनपद  प्रतापगढ़ की गिरफतारी का प्रयास कर रही है। भीमसेन सिंह उर्फ राजू सिंह पुत्र स्व0 शेषनरायण सिंह नि0 पूरबगांव थाना अन्तू प्रतापगढ का लम्बा आपराधिक इतिहास है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.