पैसा लेकर मुण्डेरा मण्डी गया युवक लापता परिजनों ने जतायी अनहोनी की आशंका
जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सबलगढ़ दाउदपुर डेरवा से पैसा लेकर जमा करने मुण्डेरा मंडी प्रयागराज गया युवक लापता हो गया। परिजनो ने पुलिस को तहरीर देकर अनहोनी घटना होने की आशंका जतायी है। सबलगढ़ दाउदपुर डेरवा निवासी एहसतामुद्दीन पुत्र निसार अहमद का बेटा मो. अरमान कल मंगलवार को सुबह 10 बजे 75 हजार रूपए लेकर जमा करने के लिए मुण्डेरा मण्डी प्रयागराज गया था। वह कल शाम तक घर नहीं पहंुचा तो परिजनो को चिन्ता होने लगी। परिजन उसकी जानकारी लेने के लिए उसके मोबाइल फोन से सम्पर्क करने का प्रयास करने लगे। उसके मोबाइल की घण्टी तो बज रही थी मगर फोन उठ नहीं रहा था। इससे परिजनों की चिन्ता बढ़ गई। वह आज सुबह तक घर नहीं पहुंचा तो पिता ने थाने पर जाकर उसके गुमशुदगी की तहरीर दी। साथ ही उसके साथ कोई अनहोनी घटना होने की आशंका जतायी है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। खबर लिखे जाने तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी थी।