मारपीट व जानलेवा धमकी में दो नामजद
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली पुलिस ने गाली गलौज, मारपीट व जानलेवा धमकी के मामले में दो लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज किया है।
लालगंज इलाके के गांव जगन्नाथपुर निवासी राजकुमार, सरोज ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बीते 22 मार्च को शाम छह बजे गांव के अभिषेक व पंकज ने घरेलू विवाद के कारण उसकी पत्नी को लाठी व डण्डे से पीटकर जख्मी कर दिया था। पीड़िता के शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए थे। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आज उक्त दोनो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।