Logo

खिलाड़ी व पूर्व प्रधानाध्यापक का निधन, शोक

रखहा, प्रतापगढ़ । वालीबॉल, कबड्डी तथा झाबर जैसे खेलों के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने वाले बेलखरनाथ धाम के पिपरी खालसा निवासी पूर्व प्रधानाध्यापक  बृज मोहन तिवारी का सोमवार को निधन हो गया । उनके निधन पर शिक्षक संगठन सहित अनेक लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए अपनी श्रद्धांजलि दी है ।  प्राथमिक विद्यालय रखहा के प्रधानाध्यापक पद से रिटायर्ड होने वाले बृजमोहन तिवारी ने 1988 में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू मनाली में नेहरू युवा केंद्र संगठन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय वालीबाल प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम का नेतृत्व करते हुए विजेता घोषित हुई थी । इसके अलावा वह कबड्डी तथा झाबर जैसे खेलों में प्रतापगढ़ की ओर से कई स्थानों पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुके हैं ।   स्वर्गीय बृजमोहन तिवारी क्षेत्र के खिलाड़ियों तथा अध्यापकों के अच्छे मार्गदर्शक के रुप में भी लोकप्रिय रहे । वह पिछले कई महीनों से अस्वस्थ चल रहे थे । उनके तीन बेटे अवधेश मणि तिवारी, चंदमणि तिवारी एवं शेषमणि तिवारी हैं । पूर्वमंत्री प्रोफेसर शिवाकांत ओझा के प्रतिनिधि तथा स्वर्गीय तिवारीके भतीजे अनिल तिवारी ने बताया कि उनका अंतिम संस्कार 23 मार्च को दशाश्वमेघ घाट पर किया जायेगा । प्रदेश के पूर्व मंत्री प्रो. शिवाकांत ओझा, बेसिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रमाशंकर शुक्ल,भाजपा नेता योगेश योगी, सेवानिवृत्त डीएसपी अखलाक अहमद, रिटायर्ड एसआई राधेश्याम यादव, मोहम्मद इदरीश, जगदीश जायसवाल, अभिषेक मिश्रा, नन्हें पान्डेय, हरिओम् मिश्र आदि ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.