Logo
ब्रेकिंग
सफाई कर्मी की विधवा को दी गई 25 हजार की आर्थिक सहायता नेवढ़िया के निर्विरोध कोटेदार बने सुरेशकुमार अतीक के आर्थिक साम्राज्य में सफेदपोश पार्टनर भी युवक ने फाँसी लगाकर किया आत्महत्या सांसद प्रतापगढ़ एवं राष्ट्रीय महामंत्री ओबीसी मोर्चा संगम लाल गुप्ता ने गंगा गोमती के तट पर प्रातः योगाभ्यास के बाद स्वच्छता अभियान में गोमती में जलकु... राष्ट्रीय कवि संगम द्वारा वैश्विक मातृ-पितृ दिवस पर भव्य काव्य-गोष्ठी दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 03.06.2023 दैनिक लोकमित्र ई पेपर - 02.06.2023 प्रिन्ट मीडिया आज भी सबसे महत्वपूर्ण व विश्वसनीय: सौम्य मिश्र उपजिलाधिकारी सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत

सेल्फी विद नल’ ’नल टोटी की बंद करो पानी को ना व्यर्थ करो’

प्रतापगढ़। आज विश्व जल दिवस के अवसर पर बाबागंज ब्लाक के राजापुर में सत्येंद्र बहादुर सिंह जूनियर हाई स्कूल के बच्चों ने नुक्कड़ नाटक कर जल संरक्षण हेतु लोगों को प्रेरित किया और जल संरक्षण हेतु संकल्प लिया विद्यालय के अध्यापक आलोक कुमार सिंह के नेतृत्व में आज विद्यालय के कक्षा 6 के छात्र छात्राओं ने जल संरक्षण हेतु नाटक के माध्यम से विद्यालय के छात्रों व जनसमूह को प्रेरित किया कि वह पानी को व्यर्थ ना करें अगर आज हम पानी को बर्बाद करेंगे तो भविष्य में पानी की एक-एक बूंद के लिए तरसेंगे। छात्रों ने जल संरक्षण है मेरा सपना ताकि खुशहाल बने भारत अपना जल है तो कल है आज बचाओ जल  तो काम आएगा कल नल की टोटी बंद करो पानी को व्यर्थ ना करो आदि नारों के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण हेतु प्रेरित किया। इसके साथ ही विद्यालय के अध्यापक ने आज से सेल्फी विद नल की शुरुआत की जिसमें छात्र-छात्राएं लोगों लोगों को प्रेरित करेंगे कि नल की टोटी को बंद कर उसके साथ एक सेल्फी ले और उसे सोशल मीडिया पर शेयर करेंगे कि हम पानी को व्यर्थ नहीं करेंगे उसे बचाएंगे। अगर हमने ऐसा ना किया तो हमारे आने वाली पीढ़ियां पानी के लिए तरस जाएंगे और इस धरती से मानव का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा। इस मौके पर पारुल अंजलि ज्योति सोनम रुचि आरती छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.