Logo

डायट पुस्तकालय को अत्याधुनिक बनाने का लिया गया निर्णय

कटरा गुलाब सिंह,प्रतापगढ़। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान अतरसंड के सभागार में मुहम्मद इब्राहीम उप शिक्षा निदेशक डायट की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें समस्त डायट संकाय सदस्य उपस्थित रहे। सदस्यों द्वारा सर्वसम्मति से डायट के पुस्तकालय को अत्याधुनिक एवं समृद्ध बनाने पर निर्णय लिया गया। डायट के पुस्तकालय को और समृद्ध एवं आधुनिक बनाने के लिए प्राचार्य, उप शिक्षा निदेशक की अध्यक्षता में एक समिति बनाई गई।समिति में पुस्तकालयाध्यक्ष को पदेन सचिव बनाया गया ।कोषाध्यक्ष हेतु डॉक्टर कमल किशोर को नामित किया गया। पुस्तकालय का नाम समस्त सदस्यों ने सर्वसम्मति से ’अभ्यूदय पुस्तकालय’ रखा। उप शिक्षा निदेशक सहित समस्त डायट प्रवक्ताओं के द्वारा  आर्थिक सहयोग कर कुल 80000 की पुस्तकें पुस्तकालय में क्रय करने का निर्णय लिया गया।यह पुस्तकें एवं अन्य आवश्यक सामग्री डीएलएड के संपूर्ण पाठ्यक्रम के अतिरिक्त सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए क्रय की जा रही है स्थानीय नागरिकों प्रतियोगी छात्रों के लिए भी पुस्तकें उपलब्ध रहेगी  पुस्तकालय को सुबह 9 से 10बजे व शाम 5 बजे से 6 बजे तक स्थानीय नागरिकों व प्रतियोगी परीक्षार्थियों के लिए खोला जाएगा। साथ ही उन्हें संकाय के अनुभवी सदस्यों द्वारा सप्ताह में 1 दिन टीईटी एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं से संबंधित निर्देशन एवं परामर्श हेतु कक्षाएं भी आयोजित की जाएंगी जिससे डायट के प्रवक्ताओं के अनुभव का लाभ डायट के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ स्थानीय प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले परीक्षार्थियों को भी प्राप्त हो सके।इस पुनीत कार्य में डायट के उप शिक्षा निदेशक ध्प्राचार्य के नेतृत्व में समस्त प्रवक्ता गण समस्त कर्मचारी गण ने स्वेच्छा से अपना अपना सकारात्मक सहयोग देकर पुस्तकालय के संचालन एवं इसे अत्याधुनिक बनाने का संकल्प लिया। डायट के पुस्तकालय को डायट के प्रशिक्षुओं के साथ साथ स्थानीय नवयुवकों  एवं संभ्रांत नागरिकों हेतु अतिरिक्त समय में खोलकर उनमें स्वाध्याय की प्रवृत्ति को विकसित करने का संकल्प लिया गया। पुस्तकालय में पुस्तकों के साथ-साथ प्रशिक्षण एवं अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में सम्मिलित होने वाले नवयुवकों के समसामयिकी के ज्ञान में वृद्धि हेतु दैनिक समाचार पत्र प्रतियोगी परीक्षा हेतु मासिक पत्रिका आदि की भी व्यवस्था की गई है। स्थानीय नवयुवकों द्वारा अपना अपना पंजीकरण करा कर पुस्तकालय में डायट के प्रशिक्षुओं के साथ-साथ अध्ययन किया जा सकता है।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.