Logo

ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 45 महिला समूहों को 35 लाख 35 हजार का दिया चेक

पट्टी,प्रतापगढ़। मंत्री प्रतिनिधि ने स्वयं सहायता समूहों को सौपा 35 लाख 35 हजार का चेक दिया। आपको बता दें कि महिला सशक्तिकरण योजना के तहत आज पट्टी विकास खंड सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत ऐसे 45 महिला समूह जिनमे की 12 सदस्यीय महिलाएं शामिल रहीं। उन्हें आमंत्रित किया गया था उन्हें उनके रोजगार विस्तार के लिए भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत कुल 35 लाख 35 हजार का सामूहिक चेक प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसडीएम पट्टी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज महिलाएं पुरुष से कम नहीं है वह भी हर कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले रही हैं तथा अपने परिवार को आगे बढ़ाने के लिए सरकार द्वारा चलाए गए विभिन्न उपक्रमों का भरपूर फायदा उठा रही हैं। इसी तरह बतौर मुख्य अतिथि मौजूद ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार की योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला, जबकि समूहों को कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह के प्रतिनिधि मीडिया प्रभारी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाओं की भागीदारी सर्व समाज को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण है तथा महिलाएं बढ़ चढ़कर अपने इस कार्यक्रम के माध्यम से तथा समूह गठन करके तरह-तरह की योजनाओं का लाभ उठाकर समाज को आगे ले जाने में अपनी अहम भूमिका अदा कर रही हैं जो निश्चित रूप से सराहनीय है। इस कार्यक्रम का संचालन जहां डीपी इंसान द्वारा किया गया वहीं अध्यक्षता यशोदा श्रीवास्तव ने किया। इस दौरान आरती देवी व किरण शर्मा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कार्यक्रम में भाजपा के जिला मंत्री अशोक श्रीवास्तव, रमाकांत मिश्रा, मोहम्मद शमीम, ओम प्रकाश पांडेय, समाजसेवी सुशील सिंह, देवी सिंह, आनंद शुक्ला, सतीश सिंह ठेकेदार, राकेश सिंह, शिव कुमार वर्मा मंडल अध्यक्ष भाजपा समेत दर्जनों स्वयं सहायता समूह की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.