Logo

श्रीमद्भागवत कथा शुभारंभ पर निकाली गई कलश यात्रा

कुंडा प्रतापगढ़। सिद्धपीठ चामुंडा धाम इटहा से भागवत कथा शुभारंभ पर कलशयात्रा निकाली गई। जो शिवमन्दिर हनुमतधाम राधाकृष्ण धाम पूरेठकुराइन व हनुमत धाम बागकपुरवा चामुंडा धाम शिवमन्दिर हनुमतधाम राधाकृष्ण धाम संतोषी माता मंदिर व बाघराय प्राचीन शिव मंदिर व सुंदरगंज शिवमन्दिर होते हुए डीजे की धुन पर नाचते गाते हुए पुनः कथास्थल पर कलशयात्रा पहुंची  । जहा आचार्य अतुल महराज ने वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच कलशपूजन कर कलश स्थापित कर भागवत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि भागवत कथा के एक एक शब्द अमृत के समान है जीवन में एक बार अवश्य भागवत कथा सुननी चाहिए । इस मौके पर मुरलीधर द्विवेदी अनिल द्विवेदी, भानु द्विवेदी, रजनीश, पिंटू अभिषेक सुरेश प्मोद पवन केसरवानी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
Leave A Reply

Your email address will not be published.