Logo

भयहरणनाथ नाथ धाम के पर्यटन विकास की सरकारी पहल पर समाज मे प्रसन्नता प्रकृति व समाज के विकास का केंद्र है भयहरणनाथ धाम समाज शेखर

प्रतापगढ़। प्रसिद्ध पांडव कालीन भयहरणनाथ धाम के पर्यटन विकास हेतु चयनित कर प्रारंभिक रूप से 49.25 लाख रुपये की आधार शिला रखे जाने से क्षेत्रीय समाज व धाम के भक्तों में खुशी की लहर है। वहीं धाम की प्रबन्ध समिति ने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी व विधायक डॉ आर के वर्मा के प्रति आभार व्यक्त किया है। धाम के महासचिव समाज शेखर ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भयहरणनाथ धाम में विगत 21 वर्षों से स्थानीय समाज द्वारा संगठित प्रयास किया जा रहा है। जिसके परिणाम स्वरूप धाम प्रकृति का सामाजिक विकास के केंद्र के रूप में स्थापित हो चुका है। अब पर्यटन सुविधाएं बढ़ने से प्रयागराज की सीमा से जुड़े होने के नाते धाम पर पर्यटकों के आने की अपार संभावना है। उन्होंने कहा कि 2025 तक धाम देश व प्रदेश के पर्यटन के महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में विकसित हो सकेगा ऐसी प्रबल संभावना है और हम सब मिलकर उसी दिशा में प्रयासरत है। जिसमे बकुलाही नदी पुनरोद्धार के अवशेष कार्य को पूर्ण कराए जाएंगे, गौरा के सामने पुल स्वीकृत है जो जल्द बनेगा, वहीं धाम तक सुगम  आवागमन हेतु प्रतापगढ़ व प्रयागराज के मुख्य मार्गो से जोड़ने हेतु बकुलाही नदी के किनारे कच्चा मार्ग गत वर्षों में बना लिया गया है अब उसे पक्का करने बाई पास बनाने हेतु विधायक डॉ आर के वर्मा जी द्वारा प्रस्तावित है जिस पर शीघ्र पहल की उम्मीद है। जिससे धाम व आस पास के समाज विकास प्रक्रिया को पंख लग जाएंगे। यहां 1999 में स्थापित पंच परमेश्वर ग्रामीण पुस्तकालय को शीघ्र डिजिटल किया जाएगा साथ ग्रामीण अभिलेखागार को और विस्तार दिया जाएगा।
समाज शेखर ने कहा कि धाम में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए एएनएम सेंटर स्वीकृत किया है जिसके बनने से धाम पर स्थायी रूप से जन सामान्य, श्रद्धालुओं व पर्यटकों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि हम लोग यहां पुलिस चैकी हेतु भी प्रस्ताव सरकार व जन प्रतिनिधियों को भेजते रहे है , आशा है सरकार इस पर भी विचार जल्द करेगी। उन्होंने बताया कि जब पहली बार धाम में पहला महाकाल महोत्सव 2001 में आयोजित हुआ था तब शुभारंभ करते हुए तत्कालीन उपाध्यक्ष पर्यटन व वर्तमान उप मुख्यमंत्री  श्री दिनेश शर्मा ने शासन द्वारा 10 लाख रुपये के कार्य की स्वीकृति दी थी जो धाम के विकास की पहली आधार शिला थी। बीच के कार्यकाल में विधायक हरि प्रताप सिंह के प्रयास से पर्यटन विकास के कई कार्य हुए थे। संजय तिवारी के कार्यकाल में भी एक प्रतीक्षालय बना। अब मुख्यमंत्री जी के संरक्षण में धाम के सर्वांगीण विकास की संभावनाओ को नवीन पंख लगे है जिससे धाम का सम्पूर्ण विकास सतत संभावित है। समाज शेखर ने कहा कि धाम की भूमि का विकास व संरक्षण के साथ साथ शिवगंगा ताल का जीर्णोद्धार प्रस्तावित है जिसे जल्द प्रभावी बनाया जाएगा। धाम की महत्ता में चार चांद लगाने हेतु सरकार के साथ स्थानीय समाज सहयोगी रहेगा। इस अवसर पर धाम के अध्यक्ष अरविंद नारायण त्रिपाठी, उपाध्यक्ष राज कुमार शुक्ल, सचिव राज किशोर मिश्र, पुजारी भोला नाथ तिवारी, पुजारी राम सुंदर पटेल, पुजारी नागागिरी , भोला पांडेय आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.