स्टीम इस्माइल इस्प्रेडर्स का प्रोजेक्ट अंतिम यात्रा के सम्बंध में बैठक
प्रयागराज। पार्षद आनंद घिल्डियाल आनू भैया के कार्यालय में आज स्टीम इस्माइल इस्प्रेडर्स का प्रोजेक्ट अंतिम यात्रा के सम्बंध में बैठक की गई। जिसने निर्णय लिया गया की लावारिस लाशों एवं जिनके पास अंतिम संस्कार का पैसा नहीं है उसका विधिवत् क्रियाकर्म संस्था द्वारा किया जाएगा। साथ ही साथ बैठक में ये भी निर्णय लिया गया की नेत्र दान और अंगदान का भी बीड़ा संस्था उठाएगी। जहां कोविद काल में संस्था ने आये आयाम बनाये थे वही अब टीम स्माइल इसप्रेडर्स इस नये कार्य की बड़े स्तर पर शुरुआत करने जा रही है। आज की बैठक में पार्षद आनंद घिल्डियाल पार्षद शिव सेवक, समाजसेवी अनुराधा, शिवनार्यन, राहुल बनर्जी, हिना ख़ान, अजय प्रकाश पांडेय, गुफ़रान ख़ान, सुनील निषाद, जावेद सिद्दक़ी, बबीता जैसवाल, जनेन्द्र गौतम, दीपक पटेल, जितेंद्र कुमार यादव, रणविजय सिंह पटेल, विकास कुमार सिंह, शदाब ख़ान, किरण मिश्रा, अजय निषाद, मुकेश निषाद, सुनील निषाद, शिखर सिंह, रिंकु यादव आदि उपस्थित रहे।