संचारी रोग को लेकर हुई गोष्ठी
प्रतापगढ। जिलाधिकारी प्रतापगढ,जिला विद्यालय निरीक्षक प्रतापगढ़ श्री सर्वदा नंद जी के निर्देशानुसार राजकीय बालिका इंटर कालेज बरहदा प्रतापगढ़ में प्रधानाचार्य डॉ विंध्याचल सिंह के संयोजकत्व में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत संचारी रोगों पर शिक्षकों,विद्यार्थियों और अभिभावकों के साथ चर्चा की गई। जिसमें संचारी रोगों के कारण और बचाव के बारे में विस्तार से चर्चा की गई तथा संचारी रोगों से मुक्त रहने के लिए विद्यार्थियों और अभिभावकों के योगदान पर चर्चा की गई एवम समस्त स्टाफ,विद्यार्थियों व अभिभावकों से संचारी रोगों से बचाव आदि के बारे व्यापक प्रचार प्रसार करने हेतु प्रेरित किया गया। इस अवसर पर श्रीमती कुसुम मौर्या,श्रीमती ललिता पटेल,सुश्री रुचि पांडेय सहित समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।