व्यापार मंडल के सुझाव पर अतिक्रमण अभियान स्थगित
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। विगत दो दिनो पूर्व नगर पालिका द्वारा सफाई और अतिक्रमण के नाम पर नगर के गुमटी, पटरी, ठेला व अन्य छोटे छोटे व्यापारियांे को हटाने व तोड़फोड़ का कार्य प्रारम्भ हुआ। इसमें नगर पालिका उन छोटे दुकानदारो को हटाकर भारी भरकम जुर्माना भी लगाना प्रारम्भ कर दिया।
उपरोक्त कार्य से भयभीत व्यापारियों ने उ.प्र. उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार केसरवानी से मुलाकात कर अपने परिवार के पालन हेतु कार्यवाही स्थगित करवाने का अनुरोध किया। जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी ने उनके बातो को सुनकर नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह से फोन पर परिचर्चा कर कहा कि विगत कोरोना काल के लाकडाउन से व्यापारी अभी उबर नहीं सका है। छोटे बड़े सभी व्यापारी अपने परिवार के बच्चो का पालन पोषण किसी प्रकार से कर रहे है। आगे होली, नवरात्रि, रमजान, लगन में दुकानदारी की कुछ उम्मीद बनी हुई है और इसी समय नगर पालिका व्यापारियों को उजाड़ रही है। इसलिए इस कार्य को अविलम्ब स्थगित किया जाय। नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी मुदित सिंह ने जिलाध्यक्ष श्री केसरवानी के अनुरोध पर व्यापारियो के अतिक्रमण हटाओ अभियान को स्थगित करने का पूर्ण आश्वासन दिया। जिलाध्यक्ष ने अधिशाषी अधिकारी को धन्यवाद देते हुए व्यापारी भाइयो से अनुरोध भी किया है कि वे सभी नगर पालिका के सफाई अभियान में स्वतः व अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण न करके सहयोग कर मानवता का परिचय दे। जिससे हमारा नगर स्वच्छ और निरोगी बने तथा जाम की स्थिति न पैदा हो, लोगो को आने जाने में परेशानी न हो।