Logo

चोरो ने छत के सहारे घर में घुसकर नकदी व जेवर उड़ाए

सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली अंतर्गत गांव अमांवा पूरे छेमी में विगत रात छत के सहारे घर में घुसकर अज्ञात चोर नकदी व लाखों रूपए के सोने व चांदी के जेवरात समेट ले गए। पीड़ित का आरोप है कि पुलिस को घटना की तहरीर दिया मगर जांच के नाम पर अभी रिपोर्ट नहीं दर्ज किया है।
अमांवा पूरे छेमी गांव निवासी देवमणि दुबे ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि बुधवार की रात छत के सहारे अज्ञात चोर उसके घर में घुस गए। साथ ही आलमारी का लाक तोड़कर उसमें रखा मंगलसूत्र, झुमका, टप्स, मांगबेदी आदि लाखों रूपए का जेवरात तथा 1150 रूपए नकदी समेट कर चले गए। घटना की जानकारी शुक्रवार को सुबह होने पर पुलिस को तहरीर दी। उधर पुलिस मुकदमा दर्ज करने में आनाकानी कर रही है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि घटना प्रथम दृष्टया संदिग्ध लग रही है। फिर भी मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.