Logo

घर-घर से कचरा निकालने का काम शुरू

ग्राम पंचायत अधिकारी स्मिता तृप्ति ने दिखाई हरी झंडी
लोकमित्र ब्यूरो
होलागढ़(प्रयागराज) ।  ग्राम पंचायत दहियावां में इन दिनों कूड़ा निपटान गाड़ी द्वारा किया जा रहा है। इसके लिए रविवार को ग्राम पंचायत अधिकारी स्मिता तृप्ति ने कूड़ा गाड़ी को घर घर को रवाना किया।गाड़ी में यह गीत सदैव बजता रहता है। गाड़ी वाला आया घर से कचड़ा निकाल। हलाकि अभी कम ही लोग कचरा गाड़ी में डाल रहे है। रविवार को कूड़ा गाड़ी और साफ सफाई का निरीक्षण एडीओ पँचायत प्रेम दास ने किया। कहा कि हर घर के सदस्य अपने घरों का कचरा गाड़ी में डालें ताकि साफ सफाई के साथ कचरा का भी उपयोग किया जा सके। हलाकि इसी तरह ग्राम पंचायत कल्याणपुर में भी कूड़ा गाड़ी गावँ गांव जा रही है।उधर कूड़ा गाड़ी के गाँव मे पहुंचते ही बच्चों की भारी भीड़ देखने को लग रही है। वहीं जानकारों की माने तो कतिपय प्रधान लोग दो गाड़ी के स्थान पर एक ही गाड़ी खरीदकर दूसरी का पैसा हजम करने में जुट गए हैं।
Leave A Reply

Your email address will not be published.