Logo

वार्षिकोत्सव मे बच्चो मे मचाया धमाल

कवियो की प्रस्तुति पर श्रोता हुए मंत्रमुग्ध-
रामपुर बावली । शहीद दिवस पर हैवेन एकेडमी में वार्षिकोत्सव संग हुआ कवि सम्मेलन अमर शहीद भगत सिंह ,राजगुरु, सुखदेव के शहीद दिवस पर हैवेन एकेडमी पूरे बसन्तराय रामपुर में प्रबन्ध देवेंद्र कुमार त्रिपाठी के संयोजन में कवि सम्मेलन आयोजित किया अमेठी से आये कवि अनिरुद्ध मिश्र ने भगत सिंह को नमन करते हुआ पढा दर्द जख्मों को दिल में छिपाते रहे। कर्ज माँ भारती का चूकते रहे। बाराबंकी से आये कवि मनोज शीत ने भगत सिंह की ख़ानदानी पंरपरा पर छन्द पढ़ा देश भक्त सरदार जिसके हो चाचा पिता,बेटा क्यो न लिखे ऐतहासिक कहानी को कवि सम्मेलन का संचालन कर रहे ओज कवि अञ्जनी अमोघ ने शहीद भगतसिंह के शौर्य को नमन करते हुए पढ़ा भगत, राजगुरु ,सुखदेव आजादी के मस्ताने थे। राष्ट्र वेदना के स्वर में गाते नये- नये तराने थे। वीर सपूतों को मृत्यु नही विचलित कर सकती थी मातृभूमि की बलिवेदी पर चढ़ने के ये दीवाने थे डॉ केशरी शुक्ल ने पढ़ा भगत सिंह की सदा जवानी याद रहेगी हिंदुस्तान को हरदम कहानी याद रहेंगी फतेहपुर से आये कवि प्रवीण प्रसून ने पढ़ा खून में जो उनके रवानी की जय , कतरे -कतरे में लिखी कहानी की जय अनूप प्रतापगढ़ी ने अपने शेर कुछ यूं कहें हो अगर हुकूमत तो स्वाभिमान की हो मानता हूँ हर बात गीता या कुरान की हो , अनूप त्रिपाठी ने नेताओ पर व्यंग करते हुए अपनी कविता चुनाव आते ही नेतागण फलसफा बताते है.. प्रयागराज के कवि धनज्जय शाश्वत ने व्यंग किया मुर्गा नोचे बिना जिनके बीतय न दिन गौरैया बचाओ अभियान पर जोर दे रहे , प्रयागराज लालजी देहाती ने भगत की चरणवन्दना की तो अभिजीत त्रिपाठी ने भगत सिंह के शौर्य पर कविता पढ़कर माहौल को राष्ट्र भक्तिमय किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ ओम प्रसाद मिश्र व स्वागत प्रधानाचार्य प्रतिभा त्रिपाठी ने किया ।कार्यक्रम के मुख्यअतिथि शिक्षक विधायक उमेश द्विवेदी विशिष्ट सी ओ लालगंज राम सूरत सोनकर जी रहे अति विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य रहे। इसअवसर पर दिलीप पांडेय राजकुमार शुक्ल, धीरेंद्र मिश्र, विनोद शर्मा, राम लखन पटेल, मोनू त्रिपाठी, मनोज तिवारी, श्रीराम शुक्ल, महेश तिवारी, ,योगेंद्र तिवारी, अमरनाथ तिवारी, धुव्र मिश्र , पंकज शुक्ल , राम लखन उपस्थिति रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.