Logo

एनएसएस के विशेष शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन

प्रयागराज। राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्त्वावधान में आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के सातवें दिन स्वयंसेविकाओं ने दिन की शुरुआत योग, व्यायाम, प्रार्थना और श्रमदान से की। प्रथम सत्र में छात्राओं के मध्य “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसी सत्र में महाविद्यालय के शिक्षक संदीप कुमार शुक्ला ने “आत्मनिर्भर भारत” विषयक अपना व्याख्यान प्रस्तुत किया, उन्होंने कहा यदि हम कड़ी मेहनत करेंगे तभी हमें सफलता मिलेगी। हमारी मेहनत के साथ ही हमारा आत्मविश्वास भी बड़ा होना चाहिए। हमारी प्रगति और उन्नति सोचने मात्र से नहीं होगी, उसके लिए हमें प्रयास करना होगा और अपनी सोच स्वच्छ रखनी होगी। द्वितीय सत्र में समापन समारोह का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम स्वयंसेविकाओं ने कृष्णस्तुति प्रस्तुत की। तत्पश्चात् प्राचार्या ने मुख्य अतिथि डॉ राजेश कुमार गर्ग कार्यक्रम समन्वयक, राष्ट्रीय सेवा योजना, इलाहाबाद विश्वविद्यालय का स्वागत करते हुए उन्हें पौधा देकर सम्मानित किया। इसके उपरान्त कार्यक्रम अधिकारी डॉ कौमुदी श्रीवास्तव ने सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतर्गत सम्पन्न होने वाली गतिविधियों की आख्या प्रस्तुत की। सौम्या, सुप्रिया, प्रिंसी, पूनम, मोनिका और संजना आदि स्वयंसेविकाओं ने होली गीत प्रस्तुत किया। इसके अतिरिक्त विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं रंगारंग कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
तदुपरांत प्राचार्या के द्वारा मुख्य अतिथि डॉ गर्ग को स्मृति चिह्न, आर्ट और क्राफ्ट की प्रशिक्षक कु ऋषिका वर्मा, लियो क्लब की अध्यक्ष कु शाम्भवी श्रीवास्तव तथा खेल प्रशिक्षक डॉ प्रशान्त कुमार तिवारी को पौधा देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात् स्वयंसेविकाओं के द्वारा लोगों को आत्मनिर्भर बनाने हेतु जागरूक करने वाले नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन भी किया गया। उसके उपरान्त कैम्प फायर संपन्न हुआ। इस समारोह का संचालन डॉ नमिता यादव ने किया तथा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन प्राचार्या प्रो रंजना त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षिकाओं और स्वयं सेविकाओं के अतिरिक्त अधिग्रहीत बस्ती की महिलाएं, युवतियां और बच्चे भी सम्मिलित हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.