Logo

बाल सुधार गृह में हैं अतीक अहमद के दोनों बेटे

धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट को बताया अतीक अहमद के वकीलों ने की सुपुर्दगी की दरख्वास्त
प्रयागराज। माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे प्रयागराज के राजरूपपुर बाल संरक्षण गृह में रखे गए हैं। शुक्रवार को धूमनगंज पुलिस ने सीजेएम कोर्ट में रिपोर्ट पेश कर यह जानकारी दी है। इस मामले में अगली सुनवाई 27 मार्च को होगी। वहीं कोर्ट ने अतीक के वकील को चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के समक्ष बच्चों की सुपुर्दगी के संबंध में आवेदन देने के लिए कहा है। ज्ञात हो कि शाइस्ता परवीन ने 27 फरवरी को प्रयागराज के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां अर्जी देकर बेटों का पता लगाने की गुहार लगाई थी। इस प्रार्थना पत्र में कहा गया था कि 24 फरवरी 2023 की शाम छह बजे उनके दोनों नाबालिग बेटों एजम अहमद व अबान अहमद को थाना धूमनगंज की पुलिस गलत तरीके से पकड़ कर अपने साथ ले गई है। दोनों बेटों का पता नहीं चल रहा है। न ही पुलिस उनके संबंध में कोई जानकारी दे रही है। बेटों के साथ कुछ अनहोनी हो सकती है। आरोप है कि उनके दोनों बेटों को पुलिस ने गायब कर दिया है। इस अर्जी पर कोर्ट ने पुलिस से रिपोर्ट तलब की थी। कोर्ट ने 17 मार्च को सुनवाई के दौरान धूमनगंज थाना इंचार्ज को सख्त आदेश दिया था कि दोनों नाबालिग बेटों को कहां रखा गया है यह साफ-साफ बताते हुए विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें, नहीं तो कोर्ट की अवमानना का केस चलाया जाएगा। इसके बाद कोर्ट में आज धूमनगंज पुलिस ने अपनी रिपोर्ट पेश की और बताया कि दोनों बच्चे सुरक्षित हैं और राजकीय बाल संरक्षण गृह राजरूपपुर में हैं। इससे पहले प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट में जवाब दाखिल कर कहा था कि अतीक के बेटे लावारिस हालत में मिले थे। नाबालिग होने की वजह से उन्हें बाल संरक्षण गृह में दाखिल करा दिया गया था। इस पर शाइस्ता की अर्जी में कहा गया कि पुलिस झूठ बोल रही है और उनके बेटे बाल संरक्षण गृह में नहीं हैं। अतीक अहमद के नाबालिग बेटे एजम और अबान के बाल सुधार गृह में होने की बात पर जब प्रयागराज के जिला प्रोबेशन अधिकारी पंकज मिश्रा से बात की गई थी तो उन्होंने इससे साफ इनकार किया था और कहा था कि हमारे यहां अतीक के बच्चों की कोई एंट्री नहीं है। हम बिना जुवेनाइल मजिस्ट्रेट के आदेश के किसी भी बच्चे को पुलिस के कहने पर नहीं रख सकते। अतीक के बच्चों को बाल सुधार गृह में रखने के लिए हमारे पास जुवेनाइल मजिस्ट्रेट का कोई आदेश नहीं है। इसके बाद यह सवाल उठ रहा था कि आखिर अतीक के दोनों नाबालिग बेटे कहां गए?

Leave A Reply

Your email address will not be published.