Logo

कृपालु कॉलेज से निकली एनएसएस की पर्यावरण जागरूकता रैली

प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर में आहार तालिका संगोष्ठी आयोजित
कुंडा-प्रतापगढ़ । कृपालु महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रथम द्वितीय व तृतीय इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर का कार्यक्रम चल रहा है। शिविर के पांचवे दिन महाविद्यालय परिसर से तीनों इकाई की स्वयंसेवी छात्राओं ने पर्यावरण जागरूकता अभियान के तहत वृक्षारोपण रैली निकाली गई। रैली को प्राचार्य डॉ कामना शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वयंसेवी छात्राएं अपने हाथों में वृक्षारोपण व पर्यावरण से संबंधित स्लोगन लिखी तख्तियां लेकर नारा लगाते हुए वृक्ष लगाओ पानी दो, जीवन खुशहाल दो। वृक्षारोपण कार्य महान, एक वृक्ष सौ पुत्र समान। रैली महाविद्यालय से निकलकर नगर भ्रमण करते हुए राजेंद्र नगर से भगवन तिराहा होते हुए कोतवाली के सामने से फरेदूपुर गांव पहुंची। जहां प्राथमिक विद्यालय फरेदूपुर प्रांगण में पोषण शीर्षक के अंतर्गत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जहां पर पोषण शीर्षक के अंतर्गत बाल्यावस्था, किशोरावस्था व युवावस्था की आहार तालिका पर विस्तार पूर्वक जानकारियां दी गई तथा थाली में कौन-कौन से पोषक तत्व होने चाहिए उसका चार्ट भी लोगों को दिखाकर बताया व समझाया गया। संगोष्ठी के पश्चात रैली पुनः महाविद्यालय प्रांगण में आकर संपन्न हो गई। इस मौके पर एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर रेखा शुक्ला, डॉक्टर रेखा सिंह व डॉ निशा रानी समेत स्वयंसेवी छात्र-छात्राएं व ग्रामीण महिला पुरुष मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.