कुंये में गिरने से विक्षिप्त महिला की मौत
कटरामेदनीगंज प्रतापगढ़। नगर कोतवाली अंतर्गत कटरामेदनीगंज निवासी सरवर जहां पत्नी हाजी मोईनुल हक 42 मानसिक रूप से ठीक नही थी गुरुवार कि सुबह करीब 4 अपने घर से वह बाहर निकली उसके पीछे उनके पति मोईनुल हक भी आए थोड़ी दूर आने के बाद मोईनुल हक ने सरवर जहां को पकड़ा लेकिन वह उनको ढकेल कर आगे चली गई मोईनुल हक ने सोचा कि आगे से रास्ते में हम उसे पकड़ लेंगे ।लेकिन सरवर जहा सीधे सड़क की तरफ गई अंधेरे में अंधे कुएं में वह गिर गई इधर-उधर लोग ढूंढने लगे लगभग 11:00 बजे लोगों ने कुआ में देखा तो किसी महिला का का कुआँ के अन्दर कपड़ा दिखाई दिया थोड़ी देर में वहां पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई । सूचना पर कटरा मेदनी गंज चौकी इंचार्ज कबीर दास अपने हमराहियो के साथ पहुँचे और और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकाला गया एंव अपने कब्जे में ले लिया। सरवरजहां का मायका भी कटरा मेदनीगंज में है। मायके और ससुराल दोनों की सहमति से पंचनामा लिखा गया। और दोनों पक्ष के लोगों ने बताया की सरवर जहां की दिमागी हालत ठीक नहीं थी, उनके दिमाग का इलाज भी चल रहा था , वह इधर-उधर भागने का हमेशा प्रयास करती थी। सरवर जहॉ की दो पुत्रियां रेशमा अंजुम 22, सिदराअजुंम 19 वर्ष है।