Logo

सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा गाजी मियां का नवरात्र मेला

0 पुलिस प्रशासन ने मेला कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ की बैठक
लोकमित्र ब्यूरो
बहरिया (प्रयागराज)। सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर नवरात्र में होने वाले मेले को सकुशल संपन्न कराने के लिए मेला कमेटी और स्थानीय लोगों के साथ चौकी सिकंदरा में पुलिस प्रशासन ने बैठक की। बैठक में समस्याओं के निदान के लिए लोगों से सुझाव लिए गए। चोर उचक्के और चौन स्नैचिंग की घटनाओं से निपटने के लिए दरगाह समेत आसपास सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए सुझाव दिया गया। जिस पर एसडीएम फूलपुर शुभम श्रीवास्तव, एसीपी थरवई जंग बहादुर यादव ने मेला कमेटी के प्रबंधक जावेद शाह को 12 घंटे के अंदर सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए कहा। मेला कमेटी ने दान पेटिका में आए श्रद्धालुओं के चढ़ावे से सीसीटीवी कैमरा लगवाने की व्यवस्था बताई। नवरात्रि मेला के दौरान मुख्य सड़क से दरगाह तक आने जाने के लिए रास्ते को खाली रखने के लिए निर्देशित किया गया और दुकानदारों को रास्ते से दूर अपनी दुकानें लगाने के लिए कहा गया। मेले में स्वच्छता पेयजल, स्वास्थ्य की भी व्यवस्था पर जोर दिया गया। 24 घंटे बिजली, जलापूर्ति एवं मेले में अस्थाई पुलिस चौकी बनाए जाने के लिए भी अधिकारियों ने निर्देशित किया। मेले में किसी भी प्रकार के वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा। बता दें कि सिकंदरा स्थित गाजी मियां की दरगाह पर प्रत्येक रविवार को रौजा मेला लगता है। नवरात्र में पड़ने वाले बुधवार और रविवार को भारी भीड़ होती है। बैठक में थानाध्यक्ष बहरिया रमेश कुमार सिंह, चौकी प्रभारी गौरव सिंह, सब इंस्पेक्टर देवव्रत तिवारी के अलावा मुख्य रूप से किसान यूनियन के मंडलध्यक्ष बबलू दूबे, व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालचंद केशरवानी, आशुतोष केसरवानी, सलमान शाह, प्रधान लक्ष्मीकांत पटेल, बृजेश पांडेय, मुनीशानंद मिश्रा, पन्नालाल, मो0 अकरम, अवनीश द्विवेदी, प्रमोद मौर्या, विक्कू मियां व अच्छे मियां आदि लोग रहे।सीसीटीवी कैमरे की नजर में होगा गाजी मियां का नवरात्र मेला

Leave A Reply

Your email address will not be published.