Logo

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी का सोरांव में हुआ भव्य स्वागत

लोकमित्र ब्यूरो
सोरांव (प्रयागराज)।
मंगलवार को सोरांव में छत्तीसगढ़ सरकार के कैबिनेट मंत्री व प्रदेश के सहप्रभारी राजेश तिवारी जी का कांग्रेस पार्टी के एआईसीसी सदस्य अशफाक अहमद के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर राजेश तिवारी जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश में बढ़ती हुई महंगाई व बेरोजगारी के लिए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार जिम्मेदार है। भाजपा की गलत नीतिगत व्यवस्थाएं व देश की जनता के साथ झूठे आश्वासनों से देश का किसान, युवा, व्यापारी अपने आप को छला महसूस कर रहा है। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक, डॉ0 कृष्ण कुमार द्विवेदी, समसुल कमर, मो0 शमीम प्रधान, दीपचंद्र कसौधन, मो0 शमीम, कल्लन भाई, सुरेंद्र कुमार यादव, मो0 फारुख, राजेश मौर्या, सोनू,समीर गौतम, मो0 नसीम, मो0 नईम, लखन गौतम, मो0 सद्दाम, मजहर अली, एकलाख अहमद, विजय कुमार, तौसीफ अंसारी, जग नारायण पटेल, अब्दुल रऊफ, मुमताज अहमद, अकील अहमद, चांद बाबू, मो0 वसीम, अरविन्द पाण्डेय, विनोद विश्वकर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.