Logo

बेमौसम बारिश से किसानों की फसल चौपट

लोकमित्र ब्यूरो
झूंसी (प्रयागराज)।
बेमौसम बारिश से किसानों की फसल गिरकर जमींदोज हो गई। जिससे किसानों की फसल में उपज को लेकर चिंता सता रही थी। इसी बीच मंगलवार की शाम झमाझम बारिश से खेतों में पानी भर गया। पानी भर जाने से गिरी हुई फसल तैरने लगी। वही कछारी इलाके में लगभग 2 से ढाई हजार बीघे गेहूं तथा तिलहन जैसे फसल गिरकर चौपट हो गई। मुंशी का पूरा शेरडीह मलावा खुर्द मलावा बुजुर्ग कोतारी इब्राहिमपुर सोनौटी बदरा ढोलबजवा आदि गांवो के किसानों की फसल गिरकर चौपट हो जाने से किसानों के घरों में मातम जैसा माहौल बना हुआ है। गांव के स्थानीय लोगों का कहना है कि केसीसी से लिया हुआ लोन कैसे भरा जाएगा। जब की गेहूं की मड़ाई करने के बाद गेहूं बेचकर लोन को चुकाया जाता था लेकिन इस बार तो फसल गिर गई जिससे पैदावार की गुंजाइश ही नहीं रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.