Logo

सरकारी कोटा की दुकान को लेकर चयन प्रक्रिया प्रारंभ

कुंडा प्रतापगढ़। विकास खंड बाबागंज की ग्राम पंचायत साहेब अतेरू में मंगलवार को ब्लॉक के कर्मचारी अधिकारी की मौजूदगी में सरकारी सस्ते गल्ले राशन की दुकान यानी कोटा के आवंटन को लेकर बैठक आयोजित की गई। जिसमें निर्णय लिया गया कि कोटा आवंटन के लिए स्वयं सहायता समूह ही दावेदारी पेश कर सकता है। जिसमें दो समूह गणेश आजीविका स्वयं सहायता समूह एवं कमल आजीविका स्वयं सहायता समूह ने अपनी अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है। जिससे कोटा आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस दौरान उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी प्रभुनाथ, सहायक विकास अधिकारी पंचायत राजेश सिंह, ब्लॉक मिशन प्रबंधक सुरेंद्र सिंह, प्रधान बृजेश सरोज, साहेब सिंह, छेदी लाल गौतम समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण महिलाएं और पुरुष मौजूद रहे। बता दे अरसे से साहब अतेरू का खाद्यान्न वितरण व्यवस्था दूसरी ग्राम सभा मे ग्रामीणों को राशन लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है

Leave A Reply

Your email address will not be published.