Logo

एसपीएम में दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ

फाफामऊ। श्यामा प्रसाद मुखर्जी राजकीय महाविद्यालय फाफामऊ के परिसर में मंगलवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभांरभ हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अथिति अधिष्ठाता, महाविद्यालय विकास, प्रो. पंकज कुमार ने किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इसलिए हमे पढ़ाई के साथ खेलकूद में भी प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने बच्चों को भी उत्साह पूर्वक खेल भावना के साथ प्रतियोगिता में भाग लेने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. कंचन यादव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। क्रीड़ा समिति के अध्यक्ष डॉ. वीरेंद्र सिंह ने हर्षोल्लास वातावरण के साथ खेल प्रतियोगिता शुरू कराया। प्रतियोगिता में रस्साकसी, दौड़, गोला फेंक, भाला फेंक आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. केएन सिंह ने किया कार्यक्रम में डॉ. संघसेन सिंह सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक और भारी संख्या में छात्र -छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.