Logo

हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर सास बहू सम्मेलन आयोजित

युवतियों को विस्तार पूर्वक दी गई गर्भावस्था से शिशु जन्म तक की जानकारियां
कुंडा-प्रतापगढ़। विकास खंड कुंडा के पूरेधनऊ स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचओ सालिकराम की अध्यक्षता में सास-बहू सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के माध्यम से महिलाओं के गर्भधारण से लेकर शिशु जन्म तक के टीकाकरण एवं उसकी देखभाल के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। साथ ही सास बहू के मीठे व सहयोगपूर्ण संबंधों की आधारशिला पर ही स्वस्थ शिशु व सुरक्षित गर्भ की विस्तार पर्वक जानकारी दी गई। शिशु के जन्म के समय से तथा छ:माह तक स्तन पान कराए जाने के साथ ही साफ-सफाई रखने के लिए कहा गया। इस दौरान लक्ष्मी, मंजू व कल्पना आदि को शगुन किट व टिफिन वितरित किया गया। इस मौके पर सीएचओ सालिगराम, एएनएम मिथिलेश कुमारी, अनीता यादव, आशा कार्यकत्री सुषमा यादव, प्रतिमा, आलिया आदि मौजूद रहीं। इसी प्रकार एएन एम सेंटर चौंसा में एएनएम संध्या शुक्ला व सीएचओ दिव्या शुक्ला की अगुवाई में सास बहू सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें नवविवाहित दंपत्ति को परिवार नियोजन से संबंधित तथा सास बहू के आपसी तालमेल रिश्ते के बारे में बताया गया । इस मौके पर आशा कार्यकत्री आशा सीमा सिंह, कुसुम सिंह, नीलम यादव, कविता यादव, विजय कुमारी यादव, सुनीता देवी, गुलशन जहां, बृजरानी मिश्रा, गीता देवी समेत स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.