Logo

अनियंत्रित बस पेड़ से टकराई कई घायल एक प्रयागराज रेफर

 पट्टी I पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत परसनी गांव के समीप जिला मुख्यालय से सवारी लेकर आ रही एक सवारी बस पेड़ से टकरा गईए जिससे उसमें बैठे कई यात्री घायल हो गए घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है जिसे गंभीर हालत में चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रयागराज रेफर कर दिया द्य आपको बता दें कि जिला मुख्यालय से एक बस सवारी लेकर जिनमें अधिकतर सवारियां जो पद्मावत एक्सप्रेस दिल्ली से आने वाली ट्रेन से उतरकर अपने घर के लिए जा रहे थे यह बस जिला मुख्यालय से पट्टी बाजार होते हुए ढकवा तक जा रही थी  इस दौरान जब वह परसनी गांव के समीप पहुंची तो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गईए इस दुर्घटना में नीरज यादव पुत्र रमेश यादव निवासी केवटली व उसकी मां गीता देवी भी घायल हुए थेए से जिन्होंने बताया कि वह दिल्ली से दवा करा कर अपने बेटे के साथ घर वापस लौट थी जब यह दुर्घटना हो गई  वहीं घटना के कुछ ही समय बाद घटनास्थल पर पहुंचे टेंपो चालक अनिल सिंह निवासी ताला जो कि पट्टी प्रतापगढ़ राजमार्ग पर अपना निजी टेंपो चलाता है और वह अपनी टेंपो पर निशुल्क घायल ले जाने का स्लोगन भी लिखा रखा हैए ने घायल राजेश यादव व उनकी मां को खून से लथपथ देखकर उन्हें इलाज के लिए सीएचसी पट्टी लाया जहां गंभीर रूप से घायल नीरज को प्रयागराज रेफर किया गया जबकि उसकी मां को प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने के लिए छोड़ दिया गयाए वही इस दुर्घटना में घायल अन्य लोग

जिनको मामूली चोटें आई थी वह अपना प्राइवेट चिकित्सालय में इलाज करा कर अपने घर के लिए निकल गए द्य जबकि घटना के बाद चालक पट्टी कस्बे के समीप सभी सवारियों को उतार कर बस लेकर चंपत हो गया I

Leave A Reply

Your email address will not be published.