Logo

अराजक तत्वों ने दुकान में लगाई आग

कटरा मेंदनी गंज प्रतापगढ़। कटरा चैराहे पर मुस्ताक अहमद निवासी प्रतापगढ़ सिटी ने शाही मैरेज हाल के सामने शाही होटल के नाम से खान पान की दूकान खोला रखा था। रात तीन बजे के आस पास अराजक तत्व द्वारा आग के हवाले कर दिया गया। कटरा मेदनी गंज निवासी सद्दाम भुपियामऊ से आ रहा था तो देखा आग लगी हुई है। बगल के अपन होटल के लेबर को खबर दिया अपने सभी साथी के साथ समरसेबल चला कर आग बुझाने मे जुट गये। अमन होटल के मालिक घर पर थे मालूम होने पर तुरन्त मौके पर पहुचे ढाबे मे मौजूद आठ,दस मुर्गी समेत पचासो हजार का सामान जल कर राख हो गया। जानकारी होने पर मुस्ताक पूरे परिवार के साथ मौके पर पहुचे सुबह प्रतापगढ़ सिटी चैकी पर अप्लीकेशन देने गये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.