श्री राम कथा से पूर्व भव्य कलश य़ात्रा का आगमन हुआ
प्रतापगढ़। भयहरण नाथ धाम मे आज से शुरू हुई श्री राम कथा से पूर्व भव्य कलश यात्रा का आगमन हुआ। जिसमे कटरा गुलाब सिंह बाजार के सभी निवासियो सहित क्षेत्र के विशिष्ट जनो ने भाग लिया। धाम के महासचिव समाज शेखर ने धाम मे सभी का स्वागत किया। श्री राम कलश यात्रा से धाम भक्तिमय हुआ। वहीं कटरा गुलाब सिंह से शुरू हुई इस कलश यात्रा का शुभारम्भ अवसर पर विधायक डा0 आरके वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता समाज शेखर ने हो होकर साथ साथ धाम तक यात्रा मे शामिल हुए। वहीं धाम पर स्वागत के बाद विधवत पुजन पुजारी भोला नाथ तिवारी सहित अन्य बिद्वानो द्वारा हुआ।