लायंस क्लब गौरव द्वारा नेत्र शिविर आयोजित
प्रतापगढ़। आज लायांस क्लब प्रतापगढ़ गौरव द्वारा एक निःशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर पट्टी के ढकवा मोड़ पर लगाया गया। ये चिकित्सा शिविर प्रत्येक माह के दूसरे रविवार लगाया जाता हैं। इस शिविर का आयोजन इंदिरा गांधी नेत्र चिकित्सालय मुंसीगंज अमेठी के सहयोग से लगाया जाता है। जिसमें आज 168 मरीजों की मुफ्त जाँच की गई और जांचोपरांत 12 मरीजों का ऑपरेशन के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ। इस प्रोग्राम में लायंस ब्रिजभानु, लायंस पंकज मिश्रा, लायन सनी सिंह,लायन आलोक जी,समाजसेवी पंकज केसरवानी आदि मौजूद रहे।