25 लीटर अवैध शराब समेत गिरफ्तार
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज कोतवाली पुलिस ने औचक निरीक्षण के दौरान एक आरोपी को 25 लीटर अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। साथ ही चालान करके जेल भेज दिया। लालगंज कोतवाली के एसएसआई राम आधार तथा दरोगा सुनील राय रविवार को आकस्मिक चेकिंग पर निकले थे। उसी समय रामपुर के समीप गांव पूरे भिक्षुक में आरोपी हरिश्चन्द्र जायसवाल पुलिस को देख भागने लगा। पुलिस ने उसे दौड़ाकर पकड़ लिया। उसके पास 25 लीटर अवैध शराब बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करके जेल भेज दिया।