Logo

मादक पदार्थों के दुरुपयोग से युवाओं को बचाने की जरूरत-प्राचार्य एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न,लोगों ने लिया नशा-मुक्ति का संकल्प

प्रतापगढ़। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजकतत्व में क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान,अफीम कोठी प्रतापगढ़ में नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिडक्शन(एनएपीडीडीआर) योजना के तहत स्टेकहोल्डर्स के साथ एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए क्षेत्रीय ग्राम्य विकास संस्थान के प्राचार्य शिव प्रकाश ने कहा कि मादक पदार्थो के सेवन से हमारा शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक क्षति होती है।जिसका दुष्प्रभाव हमारे स्वास्थ्य के साथ ही देश के विकास पर पड़ता है।उन्होंने कहा कि मादक पदार्थों के दुरुपयोग से युवाओं को बचाने की जरूरत है। प्रशिक्षक के रूप में पर्यावरण सेना प्रमुख अजय क्रांतिकारी ने कहा नशे कि लत से न सिर्फ एक जीवन प्रभावित होता है बल्कि ऐसे व्यक्ति का पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है।उन्होंने कहा कि हम सभी को चाहिए कि स्वयं के सुधार के साथ लोगों को भी इससे बचने हेतु प्रेरित करना चाहिए। कार्यक्रम को राजमणि त्रिपाठी,अविनाश मिश्र,अमित शुक्ला और अमृत लाल ने भी संबोधित किया।प्रशिक्षण प्रभारी के रूप में रवि प्रकाश एवं आर पी चैधरी का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर आर एन पुष्पजीवी, बीपी सिंह, दिनेश मिश्र, रवि प्रकाश मिश्र,विद्या शंकर तिवारी, चित्रांशु सिंह, नमन कुमार तिवारी सहित कई लोग मौजूद रहे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.