Logo

शहर की सड़को पर लग रहा जाम, राहगीर परेशान ठेला व मालवाहको ने बढ़ाई समस्या

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। शहर की हर सडक पर राहगीरो को जाम का सामना करना पड़ रहा है। इससे राहगीरो को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बड़े चैराहो पर तो पुलिस दिखाई देती है परन्तु जहां पर वास्तव में जाम लगता है वहां पर पुलिस की मौजूदगी नहीं दिखती। ऐसे में लोगो को पूरे दिन जाम में जूझना पड़ता है। ठेला दुकानदारो एवं मालवाहक वाहनो ने समस्या में इजाफा कर दिया है। बताते चले कि शहर में कपूर चैराहा से लेकर सदर मोड़ तक कई बार जाम लगता है। इससे बाजार अस्पताल व कचहरी आए लोगो को परेशान होना पड़ता है। बाबागंज व चैक घण्टाघर की हालत बदत है। अस्पताल में अवैध वाहनो के आने जाने से गेट पर जाम लगता रहता है शहर के सब्जी मंडी व पंजाबी मार्केट में दुकानदार ठेला लगाकर सामान बेचते है। लोग अपनी कार, बाइक व अन्य वाहन खड़ा करके खरीददारी करते है। इसस सड़क पर हर रोज जाम लगता है। शहर का मुख्य बाजार होने के कारण सुबह से लेकर देर शाम तक ग्राहको का आवागमन बना रहता है। लोगो ने कई बार पुलिस से शिकायत की। आला अधिकारियों को भी समस्या से अवगत कराया मगर राहत नहीं मिल रही है। लोग जाम में फंसकर पसीना बहाते रहते है। वाहनो का धुआ भी लोगो को संक्रमित करता रहता है। पंजाबी मार्केट से तहसील तक, बाबागज से भैरोपुर तक लोग हर रोज जाम में फंसकर जूझते है। उधर स्टेट बैंक से लेकर महिला अस्पताल जाने वाले रास्ते पर करीब आधा दर्जन चार पहिया वाहन अवैध रूप से खड़े किये जाते है। इस वजह से अक्सर जाम लग जाता है। जबकि शहर की सब्जी मंडी एवं पंजाबी मार्केट में जाम लगने के कारण आवागमन दुश्वार है। स्थानीय लोगो का कहना है कि कई बार उसकी शिकायत की जा चुकी है मगर समस्या जस की तस बनी हुई है। सफाई एवं खाद्य निरीक्षक एसके सिंह ने बताया कि अभियान चलाकर कार्यवाही होती रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.