Logo

घटतौली से ठगे जा रहे उपभोक्ता, विभाग उदासीन

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। जिले में घटतौली का धंधा जोरो पर चल रहा है। दुकानदारो की मनमानी के कारण उपभोक्ता ठगे जा रहे है। दुकानदार सिर्फ परम्परागत तराजू से ही नहीं बल्कि इलेक्ट्रानिक वेटिंग मशीन से भी घटतौली को अंजाम दे रहे है। ऐसा नही है कि बांट माप विभाग को इसकी जानकारी नहीं है। सब जानकारी होने के बावजूद विभागीय अधिकारी अनजान बने हुए है। इसका खामियाजा उपभोक्ताओ को भुगतना पड़ रहा है।
बताते चले कि इस समय दुकानदारो द्वारा घटतौली धड़ल्ले के साथ की जा रही है। यदि आपको एक किग्रा. कोई वस्तु लेनी हो तो उतना मिलने की उम्मीद मत कीजिएगा। घटतौली के कारण एक किग्रा. में 800 ग्राम ही मिलता है। खाद्य पदार्थो के साथ ही सब्जियो में भी घटतौली हो रही है। पेट्रोल पम्पो पर भी उपभोक्ताओ को ठगी का शिकार बनाया जा रहा है। पेट्रोल व डीजल निर्धारित दाम देने पर भी पूरी मात्रा में नही मिलते। वही कोटेदारो द्वारा भी घटतौली करके खाद्यान्न वितरित किया जाता है। इससे उपभोक्ताओ को हानि उठाना पड़ रहा है। ऐसे में विभागीय उच्च अधिकारियों द्वारा इस संदर्भ में ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है जिससे ग्राहक ठगी का शिकार होने से बच सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.