Logo

जनपद में 73 स्वास्थ्य इकाईयो पर कोविड टीकाकरण

प्रतापगढ़ (ब्यूरो)। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अरविन्द कुमार श्रीवास्तव द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद की 73 स्वास्थ्य इकाईयो पर प्रत्येक सोमवार, गुरूवार एवं शुक्रवार को 60 वर्ष से ऊपर सभी व्यक्तियों तथा 45 से 59 वर्ष तक के सहरूग्णता ग्रसि को माॅर्बिडिटी व्यक्तियो का कोविड टीकाकरण किया जाएगां इसी के साथ छूटे हुए हेल्थ केयर वर्कर्स एवं फ्रन्ट लाइन वर्कर्स जो पूर्व से पंजीकृत है उनका भी टीकाकरण किया जायेगा। जिला पुरूष चिकित्सालय एवं जिला महिला चिकित्सालय में प्रतिदिन कोविड टीकाकरण सम्पादित किया जा रहा है। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जनपद के समस्त निवासियों से अपील की है कि जो भी व्यक्ति उपरोक्त श्रेणी के अंतर्गत आते है वे अपना टीकाकरण सम्बंधित केन्द्रो पर पहुंचकर अवश्य करवा ले। जिससे कि लक्षित वर्ग को उक्त सुविधा का लाभ मिल सके और कोई भी कोविड टीकाकरण से वंचित न हो। इसी के साथ अवगत कराना है कि 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर राजकीय अवकाश होने की दशा में कोविड टीकाकरण सम्पादित नहीं किया जाएगा। 12 मार्च को समस्त 73 स्वास्थ्य इकाईयो पर कोविड टीकाकरण पूर्व की भांति सम्पादित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.