Logo

बाइक सवार बदमाशो ने छात्रा का मोबाइल छीना

 जेठवारा (नि.सं.)। थाना क्षेत्र अंतर्गत दाउदपुर में नहर की पटरी पर बाइक सवार बदमाशो ने कोचिंग पढ़कर घर जा रही छात्रा का मोबाइल छीन लिया तथा फरार हो गए। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। जेठवारा इलाके के गांव बिंदा का पुरवा भावनपुर डेरवा निवासी रमाकांत पुत्र द्वारिका प्रसाद ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उसकी पुत्री महिमा देवी कोचिंग पढ़ने डेरवा गई थी। वहां से वापस घर आते समय दाउदपुर स्थित नहर की पटरी पर पहुंची तो बाइक सवार दो बदमाश आ धमके। साथ ही उसका मोबाइल छीनकर कुटुलिया की तरफ भागने लगे। महिमा ने शोर मचाया तो स्थानीय लोग दौड़कर पहुंचे। उन्होने बदमाशों को पकड़ने का प्रयास किया मगर सफलता नहीं मिल सकी। घटना की तहरीर पुलिस को दी गई है। स्थानीय लोगो ने बताया कि इससे पूर्व भी इस स्थान पर दो बार छिनैती की घटना हो चुकी है। इससे लोगो में दहशत व्याप्त है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.