जमीन रंजिश में मारपीट, पांच जख्मी मामले में दोनो पक्षो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज
सगरासुंदरपुर (नि.सं.)। लालगंज इलाके के गांव बड़ी इटौरी में जमीनी रंजिश को लेकर दो पक्षो मंे जमकर मारपीट हुई। इसमें पांच लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने मामले में दोनो पक्षो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया तथा जांच कर रही है। बड़ी इटौरी गांव निवासी रामप्यारे सरोज एवं मेवालाल के बीच जमीनी रंजिश चल रही है। इसी को लेकर विगत मंगलवार को दोनो पक्षो में कहासुनी होने लगी। उसी समय विवाद बढ़ते ही दोनो पक्ष हमलावर हो गए। साथ ही दोनो पक्षो में लाठी डण्डे से जमकर मारपीट हुई। मामले में रामप्यारे सरोज का आरोप है कि रामजतन विपिन, मनीषा पत्नी संदीप, निखिल, प्रेमा पत्नी मेवाला व सुमित्रा देवी पुत्री मेवालाल घर पर धावा बोलकर मारपीट किया। इससे पत्नी तारावती, नाती आदित्य एवं बहू को पीटकर लहूलुहान कर दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर बलवा, मारपीट व धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया। वही दूसरे पक्ष से मेवाला की पुत्री सुमित्रा देवी ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि गांव के ही राकेश, अनुज, महेश व रामप्यारे ने हमला करके मां एवं भाई को जख्मी कर दिया। पुलिस ने चारो के खिलाफ मारपीट का मुकदमा दर्ज कर लिया। इस सम्बंध में कोतवाल रणजीत सिंह भदौरिया ने बताया कि दोनो पक्षो के खिलाफ क्रास केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच करके कार्रवाई की जाएगी।